इज़राइल गठन के बाद दुनिया भर से यहूदी इज़राइल आने लगे.. और इज़राइल नवनिर्माण में जुटने लगे.. सन् 1949 में दुनिया भर के अमीर यहूदियों ने मिल के एक अरब डॉलर इकट्ठे किये थे इस बात के लिए कि येरूशलम में यहूदियों के लिए इनके इबादतगाह ‘सिनेगोग’ का निर्माण करेंगे जो पुरे विश्व में सबसे खूबसूरत,शानदार और अनूठा हो।.. लेकिन एक यहूदी ने चीफ़ रैब्बी (Chief Rabbi) को सलाह दिया कि इस एक अरब डॉलर से कोई ‘एजुकेशन ट्रस्ट’ बनाइये और शिक्षण संस्थान खोलिए जिससे कि हमारी आने वाली पीढ़ी अपने शिक्षा के बल अपने ईश्वर को पहचान सके।.. चीफ रैब्बी को ये बात जमी और उन्होंने इन पैसों से एक एजुकेशन ट्रस्ट बनाया और लाइब्रेरी की स्थापना की.. और उसका परिणाम ये है कि आज एक भी यहूदी अनपढ़ नहीं है.. जी हाँ एक भी नहीं।।
Higher Learning Institutes, Universities की बात करे तो इज़राइल में 45 ऐसे संस्थान हैं जो वर्ल्ड क्लास की हैं और जिसका शुमार दुनिया के टॉप 500 Universities में होती हैं।
अमेरिका में ऐसे 5,758 संस्थान हैं, भारत में 8,000 से ऊपर संस्थान हैं जिसमें की 400 इंटरनेशनल स्टैंडर्ड को मीट करते हैं और जहाँ से Ph.D की डिग्री दी जाती हैं। अकेले टोक्यो शहर में ऐसे 1000 से ऊपर संस्थान हैं जो अंतर्राष्ट्रीय मानकों को पूरा करते हैं।
.
अब आते है मुख्य बात पे…
दुनिया भर में मुसलमानों की जनसंख्या 1.4 अरब के आस पास है या लम-सम पकड़े तो सीधा-सीधी डेढ़ अरब के आस-पास इनकी आबादी हैं।.. Organization of Islamic Conference (OIC) के अंतर्गत विश्व में 57 इस्लामिक मुल्क़ हैं।.. और एक आँकड़ा ये भी कहती है कि एक हिन्दू के बदले दो मुसलमान हैं, एक बौद्ध के बदले दो मुसलमान हैं, और एक यहूदी के बदले सौ मुसलमान हैं।
इतना सबकुछ रिकॉर्ड रखने के बावजूद मालूम है इनके पास कितनी यूनिवर्सिटियां हैं?? .. टोटल 57 इस्लामिक मुल्क मिल के कितनी यूनिवर्सिटियां खोल रखे हैं?? …
जवाब है 600 से भी कम!!!!! …
और इस तरह से देखा जाय तो प्रत्येक 20 लाख मुस्लिम पे एक यूनिवर्सिटी है।
अब इन 600 यूनिवर्सिटी में केवल 55 ही ऐसे यूनिवर्सिटी हैं जो इंटरनेशनल स्टैण्डर्डस को पूरा करते हैं।
.
अब और एक सर्वे देख लेते है जो दुनिया भर में धर्म के आधार पर कंडक्ट किये गये थे…. सर्वे कुछ इस तरह से था कि धर्म आधारित कितने जन ‘उच्च शिक्षा’ को प्राप्त करते हैं??
इस सर्वे के मुताबिक..
98.2% यहूदी उच्च शिक्षा को प्राप्त करते हैं।
क्रिश्चियन(यूरोप और अमेरिका) 40% उच्च शिक्षा को प्राप्त करते हैं।
11% हिन्दू उच्च शिक्षा को प्राप्त करते हैं।
वहीँ मालूम है कितने प्रतिशत मुस्लिम उच्च शिक्षा को प्राप्त करते हैं???
…. तो ज़वाब है केवल 2% !! .. जी हाँ केवल दो प्रतिशत!! ☺
.
अब इस दो परसेंट में भी लादेन,जवाहिरी,सद्दाम,उमर,बगदादी,ज़ाकिर नाइक,याकूब,हाफिज जैसे लोग ही कब्ज़ा जमाये बैठे रहते हैं।.. तो अब्दुल कलाम जैसे लोग कहाँ से निकलेंगे!!!
बकौल आज़म खान.. खाली बैठे रहने से आबादी बढ़ रही है मुसलमानों की!! … हाँ तो आपको करना ही क्या है… बस दिन दुनी रात चौगुनी की रफ़्तार से बच्चे पैदा करते रहो और शिक्षा के नाम पे ठुल्लु पकड़ा दो!!
तुम्हारे आकाओं के पास इतनी अकूत सम्पति क्या केवल काफिरों को मारने एवम् बम फोड़ने के लिए रख रखे हैं क्या?? …
स्कूल,कॉलेज,यूनिवर्सिटी खोलो और ई मदरसा और चोंगा बजाने से बाज आओ। .. नहीं तो देख ही रहे हो एक यहूदी तुम सौ पे कैसे भारी हैं।।
लेकिन ऐसा कुछ करोगे नहीं… क्योंकि !!!??
(अब सब हमही थोड़े बताएँगे मरदे) 😂😃
.
संघी गंगवा
खोपोली से।
Saturday, April 8, 2017
||दुनिया में मुस्लिम शिक्षा की दृष्टि से||
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment