Thursday, July 21, 2016

||कूलडूड युवा||

‘हार्ट किलर रैम्स’ उर्फ़ रमेसरा और ‘इनोसेंट बॉय परमा’ उर्फ़ परमेसरा दोनों भाई(चचेरे) घर के बाहर बने पींड़े में बैठ के मोबाइल कूच रहे है.. रैम्स के पास इंटेक्स का 2GB रैम वाला मोबाइल है तो परमा के पास RedMI का.. Aircel का नयका सीम लिया है दोनों ने.. 2GB डाटा मिला है फ्री में.. बस उसी का सदुपयोग कर रहे है… दोनों भाई बरगंडी कलर किये नेमार कट हैयर-स्टाइल के साथ गंड़भसकवा जिन्स पहने रूपा और लक्स कोज़ी अंडरवियर का प्रचार करते हुए रजनीगन्धा-तुलसी कचड़ रहे है और सामने दीवार में अपने पेरचट-पेरचट पीकों से मनोरम नक्काशी कर रहे है। ..  रैम्स कान में चार सौ पचहत्तर रुपिया वाला चाइना ब्लूटूथ हेडसेट ठूंसे हुआ है, जो हरियर-पियर लाइट के साथ भुकभुका रहा है.. वहीँ परमा साठ रूपये वाला हेडफोन डाले खेसारीलाल का कर्णप्रिय भजन सुन रहा है .. दोनों भाई एक अलग ही लय और ताल में मुंडी हिलाते हुए अपने-अपने ‘एंजेल प्रियाओं’ के फोटोज में लाइक कमेंट कर रहे है। साथ-साथ में Whatsapp और messenger की घण्टी भी टेंग-टांग कर रही है। .. इतने में ही परमा अपना मोबाइल रैम्स को दिखाते हुए “ ओ रैम्स ब्रो देख न ई फोटो .. एडिट किये है विथ कैप्शन .. कैसा लग रहा है.. इसको फेसबुक में अपलोड करने की सोच रहा .. कैसा रहेगा ?”
“एकदम ऑसम एंड झक्कास परमा ब्रो .. मस्त .. अपलोड कर दो .. और साथ में न मेरे को भी टैग कर देना।“
“ओके रैम्स ब्रो।“
दोनों भाई अभी फूल सोशल मीडिया मस्ती में थे कि इतने में दादा जी की आवाज आई .. “ अरे ऐ रमेसरा आर परमेसरा ! .. तनिक हिया आव तो तुम दोनों रे !”
रैम्स एकदम से झुँझलाते हुए “अबे यार क्या हो गया अभी इस बुड्ढे को .. साला कभी भी चैन से बैठने नहीं देता है!” .. फिर आवाज़ देता है “हाँ दद्दू … क्या हो गया ?? “
“अरे आओ तो सही!!”
दोनों भाई अटपटे ढंग से उठते है और दादाजी के पास जाते है . .
परमा, “ हाँ दद्दू बोलिये .. क्या काम है ?”
“तुम दोनों ई कौड़ी और मैर(समतल करने वाला) उठाओ और चलो हमारे साथ बघमरवा वाला खेतवा .. तुम्हरा बप्पा तो सुबह ही हल और बैल ले गए है खेत में.. हमको अकेले ले जाने में थोड़ा दिक्कत हो रहा है!!”
रैम्स, “ अरे दद्दू .. 9 बजे हमारा फिजिक्स का ट्यूशन है .. हम नहीं ले जा सकते !”
“अरे तो अभी नौ बजने में टेम बाकी है न .. अभी तो साढ़े सात बज रहे है .. आधे घण्टे में आ जाओगे तुमलोग.”
परमा, “नहीं दद्दू .. अभी हमलोग नहाये-धोये नहीं है .. फ्रेश और तैयार होते-होते साढ़े आठ बज जाएंगे .. ट्यूशन लेट हो जाएगा दद्दू .. आप न किसी और को पकड़ो .. हमलोग चले नहाने।“
“सारहेन तुमलोग ई जो बहाना बनाते हो न काम करने की… देखना ये तुम्हें कहाँ ले के जाएगा .. हमारा क्या है .. हमने तो अपनी ज़िन्दगी जी ली .. लेकिन अगर तुमलोग अभी से ही देह चुराने लगे न खेती-बारी और काम-धंधा करने में न तो बहुत मुश्किल होगा तुमलोगों के लिए।“
“ओके दद्दू .. अभी न ज्यादा ज्ञान न दीजिये … खेती-बारी न सही नौकरी कर के खा लेंगे.. अब आप किसी और को पकड़िये .. हम जा रहे है फ्रेश होने।“
दोनों भाई फूल साउंड में गाना सुनते मुंडी हिलाते हुए कुँआ की ओर चल देते है। … दादा जी किसी को आमने-सामने न देख के खुद ही मैर और कौड़ी एक साथ कंधे में लादते है ओर खेत की ओर चल देते हैं।
.
कुछ महीने बाद गाँव में भीड़ लगी हुई हैं … कोई प्रखण्ड का कृषि अधिकारी आया है .. फसल का बीमा करवाने.. और बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने हेतु सरकारी अनुदान से सम्बंधित जानकारी देने। .. उनके जाने के बाद बड़ा परिवर्तन देखने को मिला … जो टांड़ और टोपरा पिछले कई सालों से परती था उसको जोतने लगे… उसमें ‘कुल्थी’ बुनने लगे.. जब वो उग गया और लतयाने लगा तो रैम्स अपने पापा को ले के उस टांड में जा के फ़ोटो खीच के, जमीन की रसीद और बैंक खाता की जेरोक्स कॉपी ले के कृषि अधिकारी के पास जमा करा आया। .. कुछ दिन बाद अकॉउंट में 2800 रूपये आ गए। ..
रूपये आते ही दोनों भाइयों ने 3G का 2GB वाला प्लान मरवाया.. !! और फिर अपने काम में लग गए .. बीच-बीच में खेती-किसानी में मदद के लिए पापा-दादा कुछ बोलते तो कोई न कोई बहाना बना के टाल देते।

अभी ये दोनों भाई फेसबुक, ट्वीटर, WhatsApp में सरकार के खिलाफ़ कहर ढाये हुए हैं..
“दाल महँगी हो गई !!”
“सरकार हाय-हाय … हाय-हाय... शोषण हो रहा .. शोषण रहा !”
“प्याज़ टमाटर महंगे हो गए !”
“सरकार हाय-हाय.. हाय-हाय .. त्राहिमाम.. त्राहिमाम !”.
“दाल होगी मोज़ाम्बिक से आयात !”
“सरकार हाय-हाय.. हाय-हाय! … भारत एक कृषि प्रधान देश है.. और कितने शर्म की बात है कि हम दाल विदेशों से आयात कर रहे हैं!.. हाय .. हाय .. शेम.. शेम !!”.
.
जब तक रमेसरा और परमेसरा ‘हार्ट किलर रैम्स’ और ‘इनोसेंट बॉय परमा’ बनते रहेंगे … कृषि उत्पादों के मूल्य नित-निरंतर बढ़ते जाएंगे.. और कन्डीशन तो कभी ऐसी भी आ सकती है कि ‘मेक इन इंडिया’ के तहत सरकार जमीन विदेशी किसानों को उपलब्ध करवायेगी खेती करने के लिए।
.
गंगा महतो
खोपोली।

1 comment:

  1. सरजी आपकी फेसबुक आईडी डीएक्टिवेटिड है, फेसबुक से कुछ समय के लिए दूर हो गए हैं क्या.

    ReplyDelete